Site icon Pratap Today News

जमालपुर इलाके में संचारी रोग के प्रति लोगों को किया जागरूक

•पानी में एंटी लार्वा दिखाई दे, तो तुरंत विभाग को सूचना करें : अर्बन मलेरिया अधिकारी

 

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

अलीगढ़, 20 अक्टूबर । जिलाधिकारी महोदय श्री इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री डॉक्टर नीरज त्यागी के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत अर्बन मलेरिया अधिकारी डॉ. इमरान हसन सिद्दीकी ने मोहल्ला जमालपुर में डेंगू धनात्मक पाए गए। जिसमें मरीजों के घरों की विजिट की गई। साथ ही उनके आसपास के घरों में निरोधात्मक कार्यवाही कराई गई। इसके अलावा संचारी रोगों से बचाव के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

जिसमें अर्बन मलेरिया अधिकारी द्वारा लोगों को जागरूक किया गया कि खाने से पहले साबुन से हाथ धोएं, अपने घरों के आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें, कूलर व गमले का पानी हर तीसरे दिन बदले,पानी को ढक कर रखें, दरवाजे व खिड़कियां बंद रखें, मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें।

अर्बन मलेरिया अधिकारी डॉ. इमरान हसन सिद्दीकी ने कहा कि मच्छर रोधी उपाय अपनाएं, पूरी आस्तीन के कपड़े पहने, जिस गड्ढे में पानी जमा हो गया हो, तो उसमें मिट्टी भर दें या जला हुआ मोबिल आयल डालें। उन्होंने बताया कि बुखार आने पर अपने नजदीक के सरकारी अस्पताल जाकर अपनी जांच करवाएं व दवाई लें।

कार्यवाही में टीम द्वारा घर-घर सर्वे किया गया, सर्वे में टीम ने फ्रिज, कूलर,गमले, टायर,टूटे बर्तन आदि चेक किए तथा जिस पात्र में लार्वा पाया गया उसमें एंटी लार्वा दवाई डालकर लार्वा नष्ट कर दिया गया तथा टीम द्वारा नालियों व रुके हुए पानी में एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव किया गया। डेंगू धनात्मक रोगियों के क्षेत्र में हेल्थ कैंप लगाकर बुखार के मरीजों को देखा गया तथा रक्त पट्टिका बनाई गई। बच्चों का टीकाकरण भी किया गया।

Exit mobile version