Site icon Pratap Today News

डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए विभाग की टीम ने किया दवा का छिड़काव

• संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत हाउस टू हाउस सर्वे कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

 

अलीगढ़, । जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में एक जिला स्तरीय टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवां के ग्राम रामपुर में व्यापक जलभराव के कारण संचारी रोगों के फैलने की आशंका की सूचना के कारण ग्राम व आशा एवं सीएचओ के साथ हाउस टू हाउस सर्वे कर निरोधात्मक कार्यवाही कराई गई। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि ग्राम में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

इसकी सूचना नगर पंचायत जवां को सीएचओ रामपुर के माध्यम से दी जा चुकी है। कार्यवाही में टीम द्वारा हाउस टू हाउस सर्वे कर कूलर फ्रिज व अन्य पात्र चेक किए गए। लार्वा धनात्मक पात्रों को मौके पर निस्तारित कराया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने हेतु पानी इकठ्ठा न होने देने, कूलर का पानी हर तीन से चार दिन में बदलने, उसे जूने से रगड़कर साफ करने, अपने आस पास साफ-सफाई रखने, पूरी बाजू के कपड़े पहनने और बुखार होने पर केवल पैरासीटामोल लेने एवं बीमार होने पर सरकारी अस्पताल से दवा लेने हेतु प्रेरित किया गया।

टीम द्वारा मॉडल प्राइमरी स्कूल रामपुर में छात्रों व छात्राओं का डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां के सन्दर्भ में प्रशिक्षण व संवेदीकरण कर एक रैली का आयोजन किया गया। टीम द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के पैम्फलेट भी वितरित किए गए।

ग्रामीण इलाकों में स्कूल के बच्चों को संचारी रोग के प्रति किया जागरूक

टीम में सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, अजय, मदन आशा, सीएचओ व अन्य उपस्थित रहे। जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी के निर्देशानुसार डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संवेदनशील ग्रामों/क्षेत्रों में हैल्थ कैंप भी लगाए गए। इसके साथ ही ब्लड स्लाइड बनाई गई।

Exit mobile version