Site icon Pratap Today News

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, 3 महिलाएं समेत 7 की दर्दनाक मौत

सलाहउद्दीन अयूबी की रिपोर्ट

 

केदारनाथ , उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार की दोपहर को एक बड़ा हादसा हुआ है। केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है, जिसमें पायलट सहित 7 लोग सवार थे। सभी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह हादसा गरुड़चट्टी के पास यह हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

खराब मौसम के कारण हुआ हादसा

 

श्रद्धालु केदारनाथ में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे, जब यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज धमाके से साथ हेलिकॉप्टर में आग लग गई। रुद्रप्रयाग से 2 किलोमीटर की दूरी पर हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की जगह पर घना कोहरा है और हल्की बर्फबारी भी हो रही है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुट गई है।

मृतकों की पहचान हुई

मृतकों में पायलट अनिल सिंह के साथ यात्री पूर्वा रम्या, कार्तिक बोराद, सुजाता, उर्वी, प्रेम कुमार, काला के तौर पर शिनाख्त हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की तरफ से भी ट्वीट करते हुए केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना पर दुख जताया गया है।

Exit mobile version