Site icon Pratap Today News

जमदग्नि ऋषि आश्रम पर परशुराम सेना का कार्यक्रम आयोजित हुआ

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

(राजस्थान):- मानपुरा माचैडी ग्राम रूंडल,आमेर जिला जयपुर स्थित जमदग्नि ऋषि आश्रम परशुराम जन्मस्थली पर रविवार को परशुराम सेना की राजस्थान की ओर से ब्रह्म एकता सम्मेलन एवं हर घर फरसा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परशुराम जन्मस्थली के संत श्री 1008श्री रविदास जी महाराज के सानिध्य में हुआ।

कार्यक्रम में परशुराम सेना प्रदेश प्रभारी विनोद शर्मा प्रदेशाध्यक्ष मीत गौतम एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्रों के साथ हवन पूजन, परशुराम पूजन गुरु पूजन कर शुभारंभ किया। प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान विप्र समाज को एकजुट होकर समाज मजबूत बनाने के लिए युवाओं का आवाहन किया। ब्राह्मण समाज के युवाओं में जागृति पैदा करने के लिए हर घर परसा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान परशुराम सेना के द्वारा युवाओं को फरसा वितरण किया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी विनोद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व जयपुर संभाग प्रभारी जितेंद्र कुमार मिश्रा, जयपुर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, जयपुर मालवीय नगर विधानसभा अध्यक्ष दीपक व्यास, बांदीकुई नगर अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शर्मा, बांदीकुई संगठन महासचिव घनश्याम शर्मा, किशनगढ़ से सूर्य प्रकाश शर्मा ने ब्राह्मण समाज के हितों के लिए जागृति पैदा कर सभी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास करवाया।

कार्यक्रम के अंत में आयोजक परशुराम सेना युवा प्रकोष्ठ के पंडित सत्यनारायण शर्मा ने सभी विप्र बंधुओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान ब्राह्मण समाज में परशुराम सेना के बजरंग महंत सत्यनारायण शर्मा, विनोद मुद्गल, सत्यनारायण चुलेट, सुरेश तिवारी, अश्वनी कुमार, आदित्य कुमार, मुकेश शर्मा, हरिशंकर शर्मा, राकेश शर्मा, दीपचंद तिवाड़ी, गोरव, सिद्धार्थ शर्मा ,पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा, पंडित कुणाल शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, पंडित महेश चंद्र शर्मा, मानस शर्मा, राकेश शर्मा, नागपाल शर्मा, आशीष तिवारी, जितेंद्र शर्मा, विकास शर्मा, जितेंद्र कुमार मिश्रा बसवा, सहित विप्र महासंघ, विपरीत पुजारी संघ, सर्व ब्राह्मण महासभा सहित सैंकड़ों ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version