रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । शहर में जैन समाज के विख्यात वैद्य पं.इन्द्रमणि जैन के नाम पर एकमात्र पार्क आवंटित है,उस पर भी वहां से स्मारक शिलापट्ट हटाना जन भावना के विरुद्ध है। उक्त वेदना को लेकर वैद्य पंडित इन्द्रमणि जैन स्मारक समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को अलीगढ़ मंडलायुक्त गौरव दयाल से मुलाकात कर इन्द्रमणि जैन स्मारक तिकोना पार्क प्रकरण पर व्यापक चर्चा कर शीघ्र ही उस पर हटाई गई शिलापट्ट लगवा पार्क की समिति के द्वारा ही जीर्णोद्धार व देख रेख करने की अपेक्षा जताई।
समिति के मुख्य संरक्षक मणिइंद्र जैन (दिल्ली) ने बताया कि संस्कृत के प्रकाण्ड पंडित व आयुर्वेद मार्तण्ड वैद्य पं. इन्द्रमणि जैन, जो कि पद्मश्री रविन्द्र जैन (सिने व टीवी जगत संगीतकार) व उनके पिता भी थे, कि गांधीपार्क चौराहे के नजदीक ‘इन्द्रमणि जैन स्मारक तिकोना पार्क’ की नगर निगम बोर्ड द्वारा वर्ष 2013 में स्वीकृत व नेशनल हाइवे द्वारा एनओसी देने पर उनके परिवारीजन द्वारा बनवाई गई ।
प्रतिमा वर्ष 2015 से लगवाए जाने की प्रतीक्षा में है। जिसकी पत्रावली, जिलाधिकारी कार्यालय में प्रतिमा स्थापना स्वीकृति हेतु विगत वर्षों से लंबित है। जब कि उपरोक्त स्थान पर वैद्य पं. इन्द्रमणि जैन जी की प्रतिमा लगवाए जाने को पूर्व में पद्मभूषण डॉ. गोपाल दास ‘नीरज’ (कार्यकारी अध्यक्ष: उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान/उप्र शासन), पद्मश्री रविन्द्र जैन जी (अंतराष्ट्रीय विख्यात संगीतकार), पूर्व एमएलसी श्री जगवीर किशोर जैन, सुश्री अनीता जैन (सदस्यः उप्र अल्पसंख्यक आयोग, उप्र शासन) आदि सहित अन्य विशिष्ट व्यक्ति व कई संस्थाएं भी पत्रों के द्वारा अनुरोध कर चुके हैं।
समिति के अध्यक्ष युवराज मणि जैन व उपाध्यक्ष पंकज धीरज ने बताया कि महान व्यक्तित्व वैद्य पंडित इंद्रमणि जैन की आगामी 08 दिसम्बर 2022 को 50वीं पुण्यतिथि है,अतः उससे पूर्व उक्त मूर्ति स्थापना की व्यवस्था शासन – प्रशासन द्वारा स्वीकृत कर देनी चाहिए। समिति के सचिव विशाल जैन ने मंडलायुक्त से पूर्व की भांति ‘इन्द्रमणि जैन स्मारक तिकोना पार्क (तिकोना पार्क गांधीपार्क चौराहा) की देखरेख, सौन्दर्यी करण, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था समिति को देने की मांग की। साथ ही इस दौरान समिति द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उप्र के नाम भी मंडलायुक्त को सौंपा गया। मंडलायुक्त से मिलने बालों में प्रमुख रूप से नरेश जैन,सुभाष चंद्र जैन,मनोज जैन,राजीव जैन,मुनेश जैन,शरद जैन ,संजय जैन आदि उपस्थित रहे।