Site icon Pratap Today News

वृक्ष जीवन का आधार होने के साथ मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान

अनुज जैन की रिपोर्ट

अमरोहा । सखी वन स्टाप सेंटर एवं महिला शक्ति केन्द्र के कर्मियों की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 2 अक्टूबर से शुरू हुआ यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा अभियान के अंतर्गत वन स्टाप सेंटर के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय चिकित्सा अधीक्षक डॉ चरण सिंह ने बताया कि वृक्ष जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसके बगैर मानव जाति का अस्तित्व असंभव है।

पेड़ का महत्व मानव जीवन में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने से यह क्षेत्र हरा-भरा बनेगा, पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमें स्वप्रेरणा से पौधरोपण के प्रति जागरूक होना चाहिए। जहां जंगल है वहां शुद्ध हवा-पानी के अलावा वृक्षों कंदमूल, फल फूल अनेक प्रकार के औषधियां वनोपज के रूप में प्राप्त होती है। इन पौधों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखें। उन्होंने वृक्षारोपण के साथ ही जनसामान्य से आग्रह किया गया कि वह खूब पौधे लगाएं।

महिला कल्याण अधिकारी सत्यमा सिंह, ने कहा कि प्रदूषण का स्तर काफी अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगायें। पेड़ों से घिरे क्षेत्र, गांव और जंगल शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते हैं। वृक्षारोपण के महत्व से स्पष्ट है कि कुछ ही मुट्ठी भर लोग हैं जो वास्तव में इस गतिविधि में शामिल होने का प्रण लेते हैं।

बाकी अपने जीवन में इतने तल्लीन हो चुके हैं कि वे यह नहीं समझते कि बिना पर्याप्त पेड़ों के हम लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे। यह सही समय है कि हमें वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना चाहिए और उसकी ओर अपना योगदान देना चाहिए। वन स्टाप सेन्टर, ने 11 वृक्षारोपण किए जिसमें 2-आम वृक्ष, 1-नीम वृक्ष, 2-अमरूद वृक्ष, 2- फुलवारी, 1-गुलहड़ आदि पेड़ लगाए गए।

इस दौरान डा0 चरन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, जिला संयुक्त चिकित्सालय, अमरोहा, ममता दुबे, सेन्टर मैनेजर, करुणा निधि, काउन्सलर, अनुराधा भारती, पैरामेडिकल नर्स, ज्योति त्यागी, कम्प्यूटर आपरेटर सह क्लर्क, नरेन्द्र पाल, मल्टी परपज हेल्पर एवं सत्यमा सिंह, महिला कल्याण अधिकारी, शबीह फात्मा, जिला समन्वयक, महिला शक्ति केंद्र, अमरोहा तथा पुलिस कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version