Site icon Pratap Today News

पूर्व प्रधान शिव लाल गुर्जर ने सभी संतो को कंबल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

 

राजस्थान । अलवर जिले के राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के रामबाग पावन धाम में संत समागम समारोह का आयोजन मनसा धाम राजगढ़ मंडल द्वारा किया गया। लंपी वायरस बीमारी की सुरक्षा हेतु किया गया रामायण पाठ समापन पर मनसा धाम राजगढ़ मंडल व अन्य मंडल के संत महंत उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम में सत्संग व हरी चर्चा करते हुए सभी लोगों से मनसा धाम राजगढ़ मंडल के अध्यक्ष महंत मोहन दास महाराज ने आग्रह किया कि गायों की सुरक्षा की जाए एवं उनकी पूजा की जाए। कार्यक्रम में हवन पूजन के बाद भजन सत्संग किया गया। उसके बाद सभी संतो ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान पूर्व प्रधान शिव लाल गुर्जर उमरैण के द्वारा सभी संतो को कंबल भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

और कहा कि संतों का आशीर्वाद बना रहने से उद्धार होता है। मैं हमेशा संत समाज और महंतो की सेवा करता रहूंगा।एवं इस कार्यक्रम के आयोजक अंगद दास जी महाराज ने सभी संतों का आदर सत्कार देकर के विदाई की इस कार्यक्रम में महंत गोपाल दास जी महाराज , माचाड़ी नंगेश्वर धाम आश्रम के महंत माधव दास जी महाराज,ओम दास जी केसूला धाम,उमा शंकर दास जी,

थाना राजाजी भगवान दास जी, कमल दास जी ,रामदास जी डेरा ,अलेवा धाम से संत श्री कमल दास जी ,परभणी प्रदीप दास जी, झाझी रामपुरा चरणदास जी राजगढ़, नवल दास जी, हनुमान दास जी, चेला श्याम दास माचाड़ी , आदि संतों ने भाग लिया एवं सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Exit mobile version