रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । करणी सेना अलीगढ़ की एक बैठक का आयोजन जे पी इंटर कॉलेज सुरक्षा विहार पर किया गया । जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय चौधरी एवं कोषाध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान व प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल उपस्थित रहे। बैठक में संगठन विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
संगठन विस्तार के लिए करणी सेना के सभी पदाधिकारी/सदस्यों की सहमति से अलीगढ़ महानगर के दस प्रमुख चौराहों तथा स्थानों पर कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया साथ ही प्रत्येक करणी सैनिक ने दस दस नए सदस्य बनाने का प्रण लिया तथा हिंदुओं के प्रमुख पर्व दीपोत्सव के अवसर पर 101 गरीब जरूरतमंद परिवारों के घर पर जाकर दीपावली के दीपक,तेल, मिठाई, खील,खिलौने,झाड़ू आदि सामान के पैकेट वितरित करने का निर्णय लिया गया ।
ताकि कोई भी असहाय गरीब परिवार दीपोत्सव मनाने से वंचित न रह सके। बैठक में महिला शक्ति जिलाध्यक्ष ममता सिंह,पूनम शर्मा, टीना शर्मा,सुगंधी वार्ष्णेय, कृष्ण मुरारी जौहरी,गोपाल शर्मा एड0, उमेश कुमार सिंह, के के चौहान, जगमोहन मालवीय, प्रणय शर्मा,प्रतीक चौहान,अजय चौहान, ललित चौहान, संजीव सोलंकी,विजय चौहान, सुरेश गौड़ ,हरी मोहन सिंह,तरुण कुमार तन्ना ,राजेंद्र मोरगन,गिरीश कुमार सिंह,कार्तिक भारद्वाज, नृपेंद्र वार्ष्णेय ,मनीष कुमार ,दीपेंद्र वार्ष्णेय, धनुष धारी वार्ष्णेय, भारत ठाकुर, लोकेश कुमार वार्ष्णेय सहित सभी करणी सैनिक उपस्थित रहे।