रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ (नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन)उ. प्र. की अलीगढ शाखा के तत्वावधान में एक बैठक सारकुंज, मैरिस रोड, अलीगढ पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राजकुमार शर्मा देहली, ने की। संचालन श्रीमती सावित्री वार्ष्णेय एवं श्री ओ. पी. शर्मा बनारस ने किया।
सभा में वरिष्ठ नागरिकों के साथ होने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिको को दी जाने वाली छूट को समाप्त करने, विधवाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन आदि पर चर्चा की। राष्ट्रीय महासचिव श्री रामायण पाण्डेय एलोन ने जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री वार्ष्णेय को उ. प्र. महिला प्रकोष्ठ का प्रभारी मनोनीत किया।
सभा में फ्लाइट इंजिनियर श्री वी. के. गुप्ता को पगड़ी पहना कर, शॉल उड़ाकर, उपहार एवं मिष्ठान दे कर सम्मानित किया। साथ ही बनारस से पधारे श्री ओ. पी. शर्मा, ए. एन. चतुर्वेदी, एस. के. श्रीवास्तव, बिहार से पधारी श्रीमती बसंती देवी, आदि राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का भी सम्मान शॉल एवं गिफ्ट मिष्ठान दे कर किया।
बैठक में मुख्य रूप से सर्व श्री एल डी वार्ष्णेय, हरेंद्र कुमार वार्ष्णेय, श्रीमती दुर्गेश वार्ष्णेय, एड अनिल राज गुप्ता, दाऊदयाल गुप्ता, उषा वार्ष्णेय, गिनिशा वार्ष्णेय, सुभद्रा वार्ष्णेय, कर्मेन्द्र वार्ष्णेय, शंन्नो रानी, विपिन राज गुप्ता, आदि उपस्थित थे।