Site icon Pratap Today News

ब्राह्मण समाज ने समाज के प्रतिभा व भामाशाहों का किया सम्मान

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

 

(अलवररा जस्थान):- अलवर जिले की राजगढ़ तहसील में श्री ब्राह्मण समाज राजगढ़ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गोविंद देव जी बाज़ार स्थित परशुराम भवन ब्राह्मण समाज राजगढ़ में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति स्वामी श्याम भारती जी महाराज व विशिष्ट अथिति अभिषेक मिश्रा व अमन भारती जी रहे। अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष राजेश शर्मा ठेकेदार जी ने की। नगर पालिका के पूर्व वॉइस चेयरमैन व समाज के सचिव प्रदीप शर्मा ने बताया कि समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 75 प्रतिभाओं का सम्मान व समाज के भामाशाहों सहित कुल 130 लोगों का सम्मान समाज द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अथितियो द्वारा भगवान परशुराम जी के छाया चित्र पर माल्याअर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। अध्यक्ष राजेश शर्मा ठेकेदार ने अथितियो,भामाशाहो व प्रतिभाओं का शब्दों के माध्यम से व दुपट्टा माला शाल व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। सम्मान की बेला में सर्व प्रथम मनोज जैमन को पी सी सी सदस्य बनाए जाने पर समाज द्वारा सम्मान किया गया। तत्पश्चात समाज के उन शिक्षकों का सम्मान किया गया जिनको पिछले दिनो राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।

जिनमे योगेश वशिष्ठ व नरेंद्र शर्मा गोठ प्रमुख थे। समाज के भामाशाह जो समय समय पर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते रहते है। वीरेंद्र दधिच, एडवोकेट अशोक पटेल, देवेंद्र पसोरिया, गोपेश जी शर्मा, राजेश शर्मा हींग वाले, शिक्षक गिर्राज जी शर्मा,सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र से पधारे प्रबुद्धजनो का स्वागत समाज के अध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

तत्पश्चात् अथितियो द्वारा कक्षा 10 व 12 में 85 प्रतिशत अंकवाले छात्र छात्राओं व स्नातक स्नातकोत्तर व समकक्ष में 75 प्रतिशत तथा राजकीय सेवा में नव नियुक्ति प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। मुख्य अथिति श्याम भारती जी ने अपने उद्बोधन में समाज द्वारा इस प्रकार के आयोजनो को सराहनीय कार्य बताया ओर कहा इस प्रकार के कार्यों से समाज संगठित व संस्करवान होता है।

प्रतिभागियों में मानसिक विकास होता है। इस अवसर पर संत ज्ञानेश्वर शर्मा ,हरिशंकर जी शर्मा, दिनेश शास्त्री ,कपिल जैमन, अखिलेश वशिष्ठ, अशोक पालीवाल, राहुल दीक्षित ,मुकेश जैमन, विनोदी लाल दीक्षित, प्रकाश दीक्षित, मोहन बोहरा, सूरवेश्वर दयाल शर्मा, रमावतार सिद्ध, विश्वेश्वर शर्मा, राजेश निहाला लालाराम शर्मा, नागपाल शर्मा माचाडी ,राजेश लाटा सकट , गगन जैमन टहला , प्रभुदयाल शर्मा धमरेड,अनुराग शर्मा काली पहाड़ी,महिला अध्यक्ष राजेश्वरी शर्मा ,पार्षद प्रीति शर्मा ,बबीता शर्मा ,व समाज के काफी संख्या में विप्रजन मौजूद थे। मंच संचालन मदन लाल शर्मा ने किया व समाज के सचिव प्रदीप शर्मा ने सभी पधारे विप्र जनो का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version