Site icon Pratap Today News

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के साथ मनाया गया ग्लोबल हैण्ड वाशिंग दिवस

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ 15 अक्टूबर । जल जीवन मिशन कार्यक्रम की कार्यान्वयन सहयोग संस्था ‘उड़ान सोसायटी’ के कार्यकर्ताओं ने जनपद के जवां विकास खंड के ग्राम पंचायत किढारा, खुर्दखेड़ा एवं सिया ख़ास ग्राम पंचायत स्थित राजकीय विद्यालय के बच्चों के साथ ग्लोबल हैन्ड वाशिंग दिवस मनाया गया । इस दौरान बच्चों को विभिन्न संक्रामक बीमारियों से बचाव एवं बीमारियों के संचार को रोकने हेतु साबुन से हाथ धोने की आवश्यकता एवं उचित तरीके की जानकारी दी गयी ।

संस्था के अध्यक्ष डा० ज्ञानेंद्र मिश्रा ने ग्लोबल हैण्ड वाशिंग दिवस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस दिवस का आयोजन प्रति वर्ष 15 अक्तूबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में “ साबुन से हाथ धोने’ की आवश्यकता पर सम्पूर्ण विश्व समुदाय का ध्यान आकर्षित करना और साबुन से हाथ धोने के सही तरीके से जन – जन को अवगत कराना है ।

डा. मिश्रा नें बताया कि जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों नें महत्वपूर्ण दैनिक मानवीय व्यवहारों जैसे भोजन से पहले, शौच के उपरान्त, किसी बीमार व्यक्ति के समपर्क में आने के बाद, बच्चों को स्तनपान कराने या भोजन खिलाने से पूर्व, भोजन बनाने से पहले साबुन से हाथ धोना को वस्तुतः संक्रमण एवं बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण की तरह महत्वपूर्ण माना है ।

इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर राकेश कुमार नें बतलाया कि भारत सरकार एवं उ.प्रदेश शासन के अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “जल जीवन मिशन” के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले सभी परिवारों को पाइपलाइन के द्वारा उनके घरों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के साथ ही साथ पेयजल , स्वच्छता एवं साफ़-सफाई से संबधित उपयोगी जानकारी आम जन तक पहुँचाने का कार्य करने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी क्रियान्वयन सहयोग संस्थाओं को दी गयी है ।

जिसके तहत संस्था के प्रशिक्षित कार्यकर्ता ग्राम –ग्राम में जाकर महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चो के साथ नियमित बैठक और जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर लोगों तक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले सभी महत्वपूर्ण कारकों पर जन समुदाय को जागरूक कर रहे हैं । साबुन से हाथ को धोने के छह चरणों की प्रक्रिया लोगो को आसानी से याद करने हेतु हेतु “SUMANK” का फार्मूला लोगों को बतलाया जाता है जिसका मतलब है। S- सीधे हाथ, U -उलटे हाथ ,M-मुठी, A-अंगूठा, N-नाख़ून , K –कलाई) को धोने के बारे में बताया गया ।

राकेश कुमार ने यह भी बतलाया की उनकी टीम के द्वारा विगत एक वर्ष से जनपद के प्रतिमाह लगभग 80 हैण्ड वाशिंग सत्र का आयोजन अलग-अलग विद्यालयों में किया जाता है और उनकी टीम के द्वारा जनपद के अकराबाद , जवां, चंडोस एवं धनीपुर विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 1000 से अधिक हैण्ड वाशिंग सत्र का आयोजन किया जा चुका है । आज के कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के फिल्ड कोर्डिनेटर दिनेश कुमार, बबली शाहिद एवं नीतू वर्मा का विशेष योगदान रहा ।

Exit mobile version