Site icon Pratap Today News

पुजारी प्रोटक्शन एक्ट के निर्माण एवं अजमेर पुजारी प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन , कलेक्ट्रेट में की नारेबाजी

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

(अलवर राजस्थान):- अलवर युवा ब्राह्मण सभा परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवीन यादव को ज्ञापन सौंपा गया । ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया कि अनवरत राजस्थान में पुजारियों के साथ असामाजिक तत्वो द्वारा प्रताड़ित करने की घटनाएं सामने आ रही है। इसी वर्ष 2022 में करौली सपोटरा , जयपुर एवम हाल ही में अजमेर में पुजारी को प्रताड़ित किया गया। जिसके चलते उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया और उनकी मृत्यु हो गई।

भगवान और आमजन के बीच की धुरी पुजारी अब स्वयं को असहाय महसूस कर रहा है। इन सभी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आज युवा ब्राह्मण सभा परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा पुजारियों के संरक्षण एवं सम्मान में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा एवं कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी कर जल्द पुजारी संरक्षण कानून बनाने की मांग की गई ।

निम्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन …

(१) जल्द बने पुजारी प्रोटक्शन एक्ट,

(२)अजमेर पुजारी आत्मदाह प्रकरण में दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई।

(३)पुजारी के परिवार को मिले सरकारी नौकरी एवं 50 लाख का मुआवजा ।

ज्ञापन सौंपने वालों में ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा, शिव चरण कमल, डॉ विनोद शर्मा, एडवोकेट आरडी शर्मा , करनी माता मंदिर के महंत उमेश शर्मा , राजेश महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एडवोकेट दीपक शर्मा ,पूर्व छात्रसंघ सचिव कला महाविद्यालय नितिन भारद्वाज , पुजारी जोड़ो-मन्दिर बचाओ अभिमान से राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरव भारद्वाज,यश जोशी, विपिन शर्मा,विप्र महासभा जिलाध्यक्ष निखिल शर्मा, अखिलेश शर्मा, मनु वशिष्ठ, परशुराम सर्किल संयोजक ओम प्रकाश शर्मा, नागराज शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Exit mobile version