Site icon Pratap Today News

चूड़ी बेच बेच बने विधायक ,आखिर कौन से ऐसे विधायक हैं जो राजनीति के साथ चूड़ी भी बेचते हैं आइये जानते हैं इस खबर के माध्यम से

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश। अलीगढ़ बताते हैं एक एसे विधायक के बारे में जिसने विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति का सफर सुरू कर दिया था। दो बार चुनाव जीत कर विधायक की कुर्सी अपने नाम कर चुके विधायक जी 25 वर्षो से कर रहे हैं चूड़ी बेचने का कार्य। इस बार विधायक जी करवा चौथ पर विधायक जी अपनी रेलवे रोड स्थित दुकान पर जाकर ग्राहको को चूड़ी दिखाकर बेचत नजर आए।

विधायक जी को चूड़ी बेचकर देख ग्राहक भी काफी खुश नजर आए। जब इस वारे में मीडिया ने ग्राहकों से पूछा तो ग्राहकों ने कहा की आज के समय एसे विधायक जो राजनीति में रहें कर जनता की सेवा कर रहें हैं और साथ ही अपने परिवार को चलाने के लिए दुकान भी चला रहें हैं ।

एसे विधायक को ना ही हमने कभी देखा है और ना ही कभी एसे किसी विधायक के बारे सुना हैं। जब विधायक जी से दुकान पर चूड़ी बेचने के बारे में विस्‍तार से पूछा गया तो विधायक राजकुमार सहयोगी जी ने बताया कि जैसे हम पहले साधारण व्यापारी थे साधारण रूप में काम करते थे वैसे अब भी हम एक साधारण व्यापारी हैं। क्योकि विधायक बनना और सासंद बनना यह तो अल्प समय का हैं ।

पर व्यापार हमारे बच्चों का और हमारा भी पालन पोषण करता हैं। विधायक और सासंद अल्प समय का हैं इसकी कोई रजिस्ट्री नहीं हैं । पर व्यापार हमारा जीवन भर का पालन पोषण करने का एक मात्र जरिया हैं।

जब विधायक जी से दुकान पर माल भरने के बारे में पूछा तो विधायक जी बोले कि मैं खुद दिल्ली, जयपुर, फिरोजाबाद, हैदराबाद से कलात्मक चूड़ियाँ लाते हैं मुझे खुद अपनी माताए बहनो को नई-नई चूड़ियाँ ला कर देना और उन सभी हमारी माताए बहनो की सेवा करने में बहुत आनंद आता है।

विधायक जी ने सभी जनप्रतिनिधि को संदेश देते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिध पहले तो सभी अपने व्यापार को व फैक्टरी पर ध्यान दे और उसके साथ जनता की सेवा भी करते रहें।

Exit mobile version