Site icon Pratap Today News

अंतर्राष्टीय वैश्य महासम्मेलन I v f की एक आवश्यक बैठक खैर रोड स्थित मनकामेश्वर सेवा सदन पर हुई

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । अंतर्राष्टीय वैश्य महासम्मेलन I v f की एक आवश्यक वैठक खैर रोड स्थित मनकामेश्वर सेवा सदन पर हुई । जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा जी ने की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई । जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने संगठन को विस्तार देने के के लिए सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया तथा कहा अभी वहुत वढा विस्तार करना है। वैश्य समाज की संख्या बहुत अलीगढ़ में है ।

अंतर्राष्टीय वैश्य महासम्मेलन I vf इन्टरनेशनल है स्तर पर कार्य करती है हमें वैश्य समाज के सभी घटकों को एक बैनर तले आ जाना चाहिए और भविष्य आना ही होगा । तभी हम सभी वैश्य समाज राजनैतिक क्षेत्र में भी अपनी अच्छी पहचान बना सकेगें। वरिष्ठ महामंत्री संगीता वार्ष्णेय ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों में निर्धन कन्याओं के विवाह करने पर विचार रखे और अपील की कि अपने अंतर्राष्टीय वैश्य महासम्मेलन i v f के बैैनर तले एक सामूहिक विवाह का कार्यक्रम करना चाहिए सभी से निवेदन है ।

कि बैश्य समाज के घटकों के जो अपनी पुत्री के विवाह करने का खर्चा उठाने में असमर्थ हैं। असहाय माता पिता से अपील अपनी पुत्री के विवाह के लिए । अंतर्राष्टीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों से सम्पर्क करें जिससे हम आपका सहयोग कर सके और आगामी 18-12-2022 को एक परिचय सम्मेलन होने होगा तब तक आप लोग हमसे मिल सकते हैं ।

हम सभी आपके सहयोग के लिए तत्पर हैं। बैठक में जिला संरक्षक कमल गुप्ता, इं.रत्नाकर आर्य, जिला महामंत्री राकेश वाष्र्णेय, रमेश वाष्र्णेय, सुमित गुप्ता एडमिन,अनिल वसंल, आर के गुप्ता, यश कुमार वावा, सन्तोष वाष्र्णेय, राहूल मित्तल, डाॅ विश्वामित्र प्रीति वाष्र्णेय, डा मुकेश कुमार, प्रदीप कूलर, वावूलाल गौड़ा, देवेंद्र वार्ष्णेय मंत्री,नरेश सीमेंट संजीव अग्रवाल, मंत्री,अंकुश मित्तल गोरव गुप्ता, आदि थे।

Exit mobile version