ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । जनपद में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मथुरा को झकझोर रख दिया है लागतार बारिश होने से कई लोग घरों से भेघर हों चुके है तो कई परिवारों पर बारिश कहर बन कर टूटी है अभी एक दिन पहले ही जनह 3 वर्षीय बालिका को बारिश में अपने आगोश में लेकर यमुना में धकेल कर जान ले ली थी ।
उस घटना से अभी मथुरा जनपद उबर भी नहीं पाया के तब मथुरा के कस्बा सौंख से एक और दिल को झकझोर देने वाली खबर सभी अभी आ रहे है जिसमे इसी बेमौसम बारिश ने एक और 10 वर्षीय बालक की जान लें ली है घटना मथुरा के कस्बा शोंख की है जहा पर एक 10 वर्षीय बालक दक्ष जिसके पिता का नाम भोला है कस्बे के रहने वाले है भोला अपने परिवार के साथ खेत पर किसान उदय सिंह कें खेतो पर काम कर रहा था ।
उसके साथ उसका पुत्र दक्ष भी नीम के पेड़ के नीचे बैठा था के शाम 5 बजे अचानक से आंधी और तूफान के साथ तेजी से बारिश होने लगी तूफान की गति इतनी तेज थी के खेत में लगा नीम का पेड़ भ्रभरा कर जा गिरा जिससे उसके नीचे बैठे 10 वर्षीय दक्ष दब गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया लेकिन बच्चे का पिता उसको लेकर केएम हॉस्पिटल लेकर भागा और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी परजनो में घटना की जानकारी होने पर चीख पुकार मच गई और हॉस्पिटल की तरफ भागे
बच्चे को अस्पताल के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है और बच्चे की बॉडी को परिजन अपने घर वापस ले आए हैं जहां मातम का माहौल बना हुआ है घटना की सूचना पर पहुंचे थाना मगोर्रा के कोतवाल और नायब तहसीलदार श्याम दुबे घटना की जानकारी देते हुए बताया की घटना की जानकारी की जा रही है ।और राहत आपदा कोष के जरिए परिवार को राहत दी।