Site icon Pratap Today News

बारिश से बढ़े संचारी रोग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड तैयार

अनुज जैन की रिपोर्ट

अमरोहा । जनपद में मलेरिया व डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में सतर्कता बरती जा रही है। डेंगू के मरीजों के लिए जिला अस्पताल में नौ बेड आरक्षित किए गए हैं। साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर छह बेड का डेंगू वार्ड भी बनाया गया है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया कि इस समय मौसमी बीमारी डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, निमोनिया चिकनगुनिया तमाम बीमारियों से पीड़ित मरीज अस्पताल में आ रहे हैं। वर्तमान में जिले में डेंगू के तीन मरीज हैं। एक अक्टूबर से संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चल रहा है। 31 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाएगा। 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी चलेगा। बीते दिनों हुई बारिश के बाद संचारी रोग के मद्देनजर तैयारी कर ली गई है।

डेगू के लक्षण व बचाव : डेगू बीमारी की शुरूआत तेज बुखार और सिरदर्द व पीठ में दर्द से होती है। शुरू के दिनों में शरीर के जोड़ों में दर्द होता है।, आंखे लाल हो जाती है। डेगू बुखार दो से चार दिनों तक होता है उसके बाद शरीर का तापमान धीरे-धीरे अपने आप नार्मल होने लगता है। बुखार के साथ ही साथ शरीर में खून की कमी होने लगती है।

डेगू से बचने के लिए मच्छरों के प्रकोप से बचना चाहिए। अपने घरों के आसपास पानी को इकठ्ठा न होने दे। और पूरी आस्तीन के कपड़े पहने, रात के समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। डेंगू फैलने वाला मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपता है। और मच्छर के अंडे से मच्छर बनने के लिए 7 दिन लगते है। कहीं आपके घर में या आसपास पानी तो जमा लेना है जैसे कूलर पानी की टंकी पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन नारियल का खोल टायर इत्यादि। पानी से भरे हुए बर्तन व टंकियों को ढक कर रखें।

मलेरिया के लक्षण व बचाव : तेज बुखार से ठंड लगना, उल्टी दस्त, तेज पसीना आना तथा शरीर का तापमान 100 डिग्री सेटीग्रेड से उपर बढ़ जाना, सिर दर्द, शरीर में जलन तथा मलेरिया में बुखार आने पर शरीर में कमजोरी होना। मलेरिया से बचाव के लिए घर के आसपास पानी को एकत्रित न होने दे। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे। नीम के पत्ती का धुंआ करे।

अपने घर के नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर रक्त की जांच अवश्य करवाने का कार्य करे। बुखार होने पर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तुरंत इसकी जांच कराएं, अगर जांच में मलेरिया या डेंगू पाया जाता है। तब सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल से तो पूरे 14 दिन तक दवाई खाएं । बुखार उतारने के लिए पेरासिटामोल ले सकते हैं। लेकिन एस्प्रीन वह ब्रोफैन का इस्तेमाल अपने आप ना करें।

Exit mobile version