Site icon Pratap Today News

आतिशबाजी व्यापार संघ की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ की ईकाई आतिशबाजी व्यापार संघ का विधिवत गठन मनकामेश्वर सेवा सदन खैर रोड पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर पूर्व विधायक संजीव राजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। व्यापारियों ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संजीव राजा जी ने कहा कि आतिशबाजी व्यापारियों की हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने आतिशबाजी व्यापार संघ की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए।

अध्यक्ष-यश कुमार वावा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-सुभाष गुप्ता उपाध्यक्ष- सजंय गौतम ,महामंत्री- विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- देवेंद्र वाष्र्णेय वांवी,
संगठन मंत्री- हरिमोहन, वरिष्ठ मंत्री सोनू सक्सेना, टिंकू भाई,मंत्री-रोहित वार्ष्णेय मो जाकिर, राहुल वार्ष्णेय कन्हैया गुप्ता सलाहकार – सन्तोष वार्ष्णेय उमेश गौड़, सुरेंद्र पचौरी

कार्यकारिणी सदस्य- कमल कुमार गुप्ता सुबोध गुप्ता जितेंद्र गोयल गौरव बाष्णेय सुमित गुप्ता पूरन चंद राजीव अग्रवाल मनोज गुप्ता पंकज वाष्र्णेय प्रमोद कुमार विजय कुमार यतेंद्र कुमार चमन भाई मो खालिद धनंजय , जीवन गुप्ता सचिन गुप्ता तरुन सोलंकी योगेन्द्र प्रताप सिंह मनीष कुमार मुकेश शर्मा राहूल गुप्ता पंकज वाष्र्णेय, विशाल सक्सेना, सुमित गुप्ता प्रेमप्रकाश वाष्र्णेय, प्रमोद कुमार चेतन जलेसरिया,आदि मनोनीत किये गये।

प्रदीप गंगा ने कहा कि आतिशबाजी की दुकानें नुमाइश ग्राउंड में 16 अक्टूवर से 26अक्टूवर लगाई जाएगी। आतिशबाजी व्यापारियों की हर समस्या का समाधान प्रशासन से मिलकर कराया जाएगा किसी भी व्यापारी का उत्पीडन नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर व्यापारी नेता इं रत्नाकर आर्य ,अनिल वसंल विशेष रूप से उपस्थित थे।

Exit mobile version