Site icon Pratap Today News

आरोग्य भारती की बैठक सम्पन्न

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट के प्रांगण में आरोग्य भारती की बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य और बीमारियों के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। इससे पूर्व ब्रज प्रांत संगठन सचिव डॉक्टर रमेश द्वारा आरोग्य भारती के अखिल भारतीय आरोग्य मित्र प्रशिक्षण प्रमुख डॉक्टर मुरली कृष्ण का परिचय समस्त उपस्थितजनों से कराया गया ।

अपने उद्बोधन में डॉक्टर मुरली कृष्ण ने कहा कि वर्तमान समय में हमारी नीतियों में बीमारियां प्राथमिकता पर है जबकि स्वास्थ्य गौण हो गया है। इसके लिए उन्होंने सामाजिक एवं निरोधात्मक चिकित्सा की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आगे आशा कार्यकत्रियों का उदहारण देते हुए बताया कि उनकी बीमारियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका है।

साथ ही उन्होंने प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने वाली आदतों पर भी जोर दिया। इसके लिए पंचमहाभूतों में संतुलन की आवश्यकता है। उन्होंने स्वास्थ्य के चार स्तंभ जिनमें शुद्ध भोजन, विसर्जन क्रिया, नींद व मन की उत्तम सोच की आवश्यकता पर विस्तृत प्रकाश डाला।
आरोग्य भारती के प्रांतीय सदस्य ज्ञानेंद्र मिश्रा ने इस वर्ष के प्रमुख आयाम सुपोषण व् पर्यावरण पर चर्चा की ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एसपी सिंह ने की । इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ एनपी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन व सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रमुख रूप से डॉ. दिनेश कुमार गुप्त, यास्मीन, अमरीन, पूनम वर्मा, डॉ. विनोद कुमारी, सपना, पूजा, रामकिशोर, मोहित आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version