Site icon Pratap Today News

श्रीराधा स्नेह बिहारी सेवा ट्रस्ट का एक प्रतिनिधि मंडल ने की उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

 

मथुरा-वृंदावन । उत्तर प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के लखनऊ स्थित निवास पर उनसे श्रीराधा स्नेह बिहारी सेवा ट्रस्ट व ब्रजभूमि कल्याण परिषद का प्रतिनिधि मंडल प्रमुख समाजसेवी पंडित रामनिवास गुरुजी एवं पंडित जयगोपाल शास्त्री के नेतृत्व में मिला । जिसमें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को ब्रज-वृन्दावन की समस्याओं से अवगत कराया।

साथ ही उनका ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला, शॉल व ठाकुर बांके बिहारी का चित्रपट भेंट कर के उनका स्वागत व सम्मान किया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिनिधि मंडल की सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना । साथ ही सभी समस्याओं का निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में श्रीराधा स्नेह बिहारी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष करन कृष्ण गोस्वामी, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, कुलदीप अवस्थी व आचार्य ईश्वरचंद्र रावत आदि शामिल थे।

Exit mobile version