Site icon Pratap Today News

कांशीराम जी की 16वीं पुण्यतिथि पर बसपा सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा । कांशीराम जी की 16 वीं पुण्यतिथि पर रविवार को बसपा समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी डॉ,अंबेडकर भवन,अंबेडकर चौक,डीग गेट,पर डॉ,अम्बेडकर सामाजिक अधिकार मंच मथुरा के तत्वधान में भारत में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत बहुजन नायक मान्यवर काशीराम साहब जी के,16,वें परिनिर्वाण दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

उपस्थित सभी मंच के पदाधिकारियों के द्वारा मान्यवर साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित की कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ,बी,आर,अंबेडकर जी के द्वारा चलाए गए ।

सामाजिक आंदोलन को गति देने में मान्यवर कांशीराम साहब का पूर्ण योगदान रहा अगर मान्यवर साहब कुछ बर्फ और जिंदा रहते तो आज भारत की तस्वीर ही अलग होती अध्यक्ष जितेंद्र सिंह द्वारा भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी से मांग की गई थी ।

भारत में किए गए मान्यवर कांशीराम साहब के द्वारा बहुजन हिताय के कार्यों को देखते हुए उनको भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाए उपस्थित सभी पदाधिकारियों के द्वारा समर्थन किया गया और मांग की गई कि जल्द से जल्द मान्यवर साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।

की वही कृष्णा नगर स्थित कृष्णानगर बिजली घर पर अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा भारत में राजनैतिक क्रांति के अग्रदूत बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वे परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन कर गगनभेदी नारे लगाकर अर्पित किए।

अखिल भारतीय समता फाउंडेशन अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने कहा की मान्यवर साहब ने संकल्पों को उठाया ही नहीं ताउम्र जीकर निभाया पी आज मान्यवर साहब के बताए संघर्ष के रास्ते पर चलकर तानाशाही जनविरोधी सरकार की कट्टरपंथी नीतियों से देश के जनमानस को बचाया जा सकता है।

श्रद्धांजलि सभा में रमेश सैनी, राजवीर सिंह, चित्रसेन मौर्य, लुकेश कुमार राही, संजय बीडीसी,आकाश बाबू,इंद्रजीत राही, प्रमोद विद्यार्थी, रविंद्र, कुंवर पाल ठाकुर, विकास कुमार, सौदान पेंटर,आदित्य,रंजीत कुमार भाटी, विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार, भोला, फिरोज आलम,कुलदीप आजाद,सुभाष ठेकेदार, जसवंत वरुण,नीरज पिसावा, रोहतास राधा कुंड, कुशल मौर्य, विशाल नगर, जितेंद्र दिवाकर, सचिन गोविंदपुर, रामवीर, फरमान ,आसिफ कुरेशी, कासिम,मुकीम एवं डॉ,अंबेडकर सामाजिक अधिकार मंच के संरक्षक बेचन सिंह दिनकर,मोहन सिंह कदम,अशोक प्रिया,गोपाल प्रसाद निर्मल,डॉ,जगदीश बाबू, सच्चिदानंद,

मनीराम,मेराज अली,जाकिर पार्षद,गब्बर कुरैशी पूर्व पार्षद,तौफिक आढ़ती,राशिद कुरैशी,श्याम सुंदर,विजय सिंह बाजना,उपाध्यक्ष चित्रसेन मौर्य,संजय बीडीसी, इंद्रजीत राही, प्रमोद विद्यार्थी,रमेश सैनी अध्यक्ष लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी मथुरा एवं माo राजवीर सिंह अध्यक्ष सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मथुरा आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version