Site icon Pratap Today News

चलती ट्रेन में संदिग्ध अवस्था में मिली 4 साल की मासूम बच्ची

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा । एक मामला रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना आरपीएफ पुलिस को मिली कि इंदौर इंटरसिटी ट्रेन में एक लावारिस 4 वर्षीय मासूम बच्ची रोती बिलखती दिखाई दी तो आरपीएफ के जवान ट्रेन का आने का इंतजार करने लगे और जैसे ही इंदौर इंटरसिटी ट्रेन मथुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान ट्रेन के एक डिब्बे में 4 वर्षीय मासूम बच्ची एक सीट पर बैठी हुई थी।

जिसे आरपीएफ के द्वारा उतार लिया गया और बच्ची के साथ एक प्लास्टिक का थैला भी था जिसमें मासूम बच्ची के कपड़े रखे हुए हैं । आरपीएफ के द्वारा मासूम बच्ची से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सिर्फ कंचन बताया है और वह बच्ची अपने माता-पिता एवं घर का पता ठिकाना नहीं बता पा रहे हैं ।

ऐसा प्रतीत होता है कि उस मासूम बच्ची के माता-पिता जानबूझकर ट्रेन में छोड़ गए हैं इसकी सूचना आरपीएफ के द्वारा रेलवे चाइल्ड लाइन को दी गई तो चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चे को अपने कब्जे में लिया और आरपीएफ और चाइल्ड लाइन की टीम के द्वारा बच्ची को उपचार के लिए मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

फिलहाल बच्ची देखने में स्वस्थ है लेकिन अपना पता ठिकाना नहीं बता पा रही है और आरपीएफ और चाइल्ड लाइन की टीम मासूम बच्ची के परिजनों के बारे में पूछताछ में जुटी हुई है। अब देखना होगा कि वह मासूम बच्ची अपने माता-पिता के पास पहुंच पाती है या नहीं।

Exit mobile version