Site icon Pratap Today News

ब्रज मंडल राजपूत क्षत्रिय महासभा एवम आखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा विजय दशमी मनाई

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा। ब्रज मंडल राजपूत क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश एवम आखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा शस्त्र पूजन अयोजित कार्यक्रम हुआ इसमे सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिह सिकरवार के नेतृत्व मे महाराणा प्रताप भवन देवीपुरा मथुरा मे विजय दशमी के अवसर पर शास्त्र व शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया इसमे कार्यक्रम की शुरुआत हवन-पूजन से हुई तत्पश्चात सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिह सिकरवार जी ने शास्त्र व शस्त्रो पर तिलक व आरती माल्यार्पण कर शास्त्र व शस्त्रो की पूजा की उसके बाद वीर सरोमणी महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर पटका डाल कर पूजन किया।

इस मौके पर सभी वक्ताओ ने आपने विचार विमर्श किये तथा विजय दशमी के बारे मे बताया और सभा प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिह सिकरवार जी ने संबोधित करते हुए कहा कि विजय दशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है क्योंकि यही वो दिन है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चन्द्र महाराज ने लंका पर विजय प्राप्त कर रावण का वध किया था ।

इसलिए के दिन को हर हिन्दू समाज के लोग धूमधाम से मनाते है । हमे जरूरत है कि श्रीराम जी के आदर्शो पर चले और उनके गुणो को अपने जीवन मे उतारे क्योकि भगवान श्रीराम तो बन नही सकते पर उनके अच्छे कार्य कर चल सकते है श्री सिकरवार जी ने कहा कि आज पूरे हिन्दू समाज को एकजुट होकर अच्छाई की ओर ध्यान देना चाहिए और समाज के सभी कुरोतियो को खत्म कर सनातन धर्म के दुश्मनो से एक जुट होकर जीत हासिल करनी है सभी सनातनियो से निवेदन है एक रहे संगठित रहे ।

सनातन धर्म को कोई नही हरा सकता है। ठाकुर जगवीर प्रधान व ठाकुर विजय सिह राजपूत ने कहा क्षत्रिय एकजुट रहते है और एकजुट रहेगे। जयवीर सिह राघव और नेत्रपाल सिह प्रधान ने कहा कि क्षत्रिय आपने स्वास्थ्य और शिक्षा पर ध्यान दे तथा आपने शास्त्रो का ज्ञान प्राप्त करे क्योकि हमारे पूर्वजो का इतिहास बहुत ही सराहनीय है इन्होने धर्म के लिए पते खा कर इतिहास रचा है ।

सभा का संचालन ठाकुर ओमवीर सिह एडवोकेट, अध्यक्षता ठाकुर रमेश सिंह सिकरवार ने की।इस मौके पर ठाकुर राजेन्द्र सिह एडवोकेट जैत, ठाकुर विष्णु पहलवान जी,ठाकुर जगदीश गौर, ठाकुर संजीव राणा,राहुल ठाकुर जैत,ठाकुर कन्हैया सिह राजावत जिलाध्यक्ष करणी सेना मथुरा,ठाकुर वीरेंद्र सिंह तरकर,ठाकुर चंद्र प्रकाश मुखिया,पप्पन ठाकुर, राजू चौधरी,मंहत मोहन दास बाबा अकबरपुर,ओमप्रकाश शर्मा पालई,महेश खंगार,विजय सिह खंगार,रासबिहारी पंडित जी, ठाकुर शैलेंद्र सिह सिसोदिया, विष्णु ठाकुर,ठाकुर चंद्र पाल सिंह यदुवंशी,नौहवत राल आदि अन्य क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे और बड़े धूमधाम से शस्त्र पूजन किया क्षत्रिय समाज के लिए ठाकुर मुकेश सिह सिकरवार ने बहुत सुंदर बात कही जब तक घट मे रहे सारदा क्षत्रिय धर्म निभाऊगा ठाकुर समाज के लिए मे हाथो मे तलवार उठाऊगा ।

Exit mobile version