Site icon Pratap Today News

श्री अग्रसेन शोभा यात्रा का अचल ताल पर मित्र परिवार ने किया जबरदस्त स्वागत

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । महानगर में निकली अग्रसेन शोभायात्रा का स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । इसी क्रम में अचल ताल स्थित बजरंग मार्केट पर मित्र परिवार ने शोभायात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा के मध्य महाराज अग्रसेन की आरती उतार कर किया । साथ में सभी पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवं पटका पहनाकर सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया ।

स्वागत करने वालों में मुख्य रुप से श्री राजाराम मित्र , अटल कुमार वार्ष्णेय , नितिन वार्ष्णेय बंदूक वाले , रतन वार्ष्णेय मित्र , विपिन राजाजी , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , रंजन वार्ष्णेय , अभिनव वार्ष्णेय , सक्षम वार्ष्णेय , प्रांजुल वार्ष्णेय , मोहित वार्ष्णेय , लव वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे ।

Exit mobile version