Site icon Pratap Today News

दुर्गाबाड़ी में चल रहे दुर्गा पूजा में नेत्रदान एवम देहदान के प्रति किया जागरूक

संजय महेश्वरी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । देहदान कर्तव्य संस्था नेत्रदान एवम देहदान जागरूकता लाने के लिए समय समय पर प्रयास करती रही है । इसी क्रम में दुर्गावाड़ी में चल रहे दुर्गापूजा महोत्सव में भी जागरूकता के प्रयास कर रही है । देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में मैरिस रोड स्थित मंदिर दुर्गा बाड़ी (बंगाली) पर देह दान कर्त्तव्य संस्था नेत्रदान और देहदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के वास्ते बैनर भी लगाया।

साथ ही उपस्थित भक्तों की जिज्ञासा के प्रश्नों का उचित उत्तर दे सन्तुष्ट किया। डॉ एस के गौड़ ने कहा कि दुर्गापूजा का कार्यक्रम पूरे विश्व में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। लेकिन हमारा मानना है कि विशिष्ट पूजा मानव हित ही है। त्योहारों पर असली पूजा परहित में ही है। अतः विचार करें नेत्रदान के वास्ते।

विदित हो कि संस्था की लगन शील जागरूकता के कारण ही कई बंगाली परिवार नेत्रदान एवम देहदान करा चुके हैं व सदस्यता ग्रहण करने हेतु सम्पर्क ही नहीं बल्कि संस्था के कदमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी करते हैं। इस अवसर पर डॉ डी के वर्मा, डॉ पी के दास गुप्ता, चन्दन चटर्जी ,भुवनेश वार्ष्णेय , सूबेदार सिंह राघव सहयोगी बने।

Exit mobile version