Site icon Pratap Today News

सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली का किया शुभारंभ

घर-घर जाकर आशाएं पूछेंगी सेहत का हाल, संक्रमित मरीजों के घर पर चिपकाए जाएंगे स्टीकर

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

कासगंज । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुरुआती दिवस पर आयोजित रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली नगरपालिका परिषद से प्रभु पार्क तक निकाली गई । रैली में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ़ के साथ आशा व स्कूल के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया ।

इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि अगर हम अपने घर के आस पास सफाई रखेंगे, तो संचारी रोगों को पनपने का मौका ही नहीं मिलेगा । अभियान के दौरान सभी कार्य शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार ही किये जायेंगे।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी / नोडल अधिकारी डॉ. ए एन चौहान ने बताया कि एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा । इसके अंतर्गत सात अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाकर आशा घर-घर जाकर डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक करेंगी ।

साथ ही मच्छरों से बचाव करने के लिए आशाएं घरों के अंदर जाकर मच्छरों के प्रजनन अनुकूल स्थितियों की जांच करेंगी। उन्होंने कहा कि लोगों को मच्छरों के प्रजनन पर रोक और मच्छरों के काटने से बचाव के उपापयों के विषय में जानकारी देंगी । डॉ. चौहान ने बताया कि आशाएं व आंगनवाड़ी घर-घर जाकर बुखार से ग्रसित लोगों की सूची, टीबी संबंधित रोग व कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करेंगी।

घर-घर जाकर कोविड से बचाव के बारे में भी जागरूक करेंगी। लोगों को बार-बार हाथ धोना, मास्क लगाना और घर के आसपास साफ-सफाई, पानी इकट्ठा न होने देने के लिए प्रेरित करेंगी।

-संक्रमित मरीजों के घर चिपकाए जाएंगे स्टीकर:

नोडल अधिकारी ने बताया कि आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जुखाम, बुखार से पीड़ित लोगों के घरों पर स्टीकर चिपकाकर चिह्नित करेंगी। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देंगी। उसके बाद अधिकारी, डॉक्टर द्वारा उपचार की व्यवस्था की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केसी जोशी, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनंदा सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी आलम सिंह, जिला शहरी समन्वयक मुहम्मद यूसुफ, यूनिसेफ डीएमसी राजीव सिंह, मलेरिया इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार,विमल, बीएमसी जावेद, बीपीएम सुनील कुमार, मनीष कुमार व आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version