Site icon Pratap Today News

कट्टीघरों को बंद कराने की मांग को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया एडीएम सिटी को ज्ञापन

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । गुरुवार को अल दुआ मिट फैक्ट्री कट्टीघर में अमोनिया गैस रिसाव से 59 लोग अचेत व बेहोश हो गए थे जिसको लेकर आज भाजपा महानगर मंत्री एडवोकेट संजू बजाज व अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष इमरान सैफई की अगुवाई में कट्टीघर बूचड़खानों को बंद कराने व अल दुआ मिट फैक्ट्री मालिक हाजी जहीर को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एक तीन सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित एडीएम सिटी को सौंपा।

महानगर मंत्री एडवोकेट संजू बजाज ने बताया कि अल दुआ फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से 59 लोग बेहोश हो गए जिनको शीघ्रता से जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती किया जिससे इमरजेंसी के मरीजों को असुविधाओं के चलते दो मरीजों को समय से इलाज न मिलने से मृत्यु हो गई।

गैस रिसाव का कारण पाइप लाइन के लीकेज को बिल्डिंग द्वारा भरना बताया ग्यजबकी उस लीकेज को बिल्डिंग से भरने की वजह पाइप लाइन को बदला जाना चाहिए था यही हादसे का कारण बना, इस फैक्ट्री में अक्सर सुरक्षा मानकों को ध्वस्त बताकर इसी तरह के अवैध कार्य किये जाते रहे हैं जबकि अग्निशमन अधिकारियों को एवं प्रदूषण विभाग को इस फैक्ट्री में समय समय पर जांच करनी चाहिये लेकिन ये विभाग घटना होने का इंतजार करते हैं।

इस फैक्ट्री के मालिक हाजी जहीर को छोड़कर सभी अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन फैक्ट्री मालिक हर बार की तरह इस बार भी फरार हो गया है तथा बाद में जुगाड़ लगाकर बच जाएगा। पूर्व में 2015 में हुए दंगे में हाजी जहीर नामजद हुआ था जिससे हिन्दू युवक गौरव की हत्या हुई थी एवं कई हिन्दू युवक घायल हुए थे लेकिन हाजी जहीर को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सभी मीट फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों एवं प्रदूषण की गहनता से जांच कराकर मानकों की उपेक्षा करने वाली मीट फैक्ट्रियों को तुरंत बंद किया जाय, एवं सुरक्षा मानकों व प्रदूषण के नियमों का कड़ाई से पालन करे जाय तथा जांच होने तक सभी मीट फैक्ट्रियों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक बंद किया जाय, अल दुआ मीट फैक्ट्री मालिक हाजी जहीर को गिरफ्तार कर तुरन्त जेल भेजा जाय तथा उसके द्वारा कमाए गए अवैध धन /सम्पत्ति की जांच कराकर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाय।

वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इमरान सैफी ने कहा कि मिट फैक्ट्री मालिक हाजी जाहिर को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार नही किया तो जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनता के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में नवी हसन ,नीरज माहौर, कन्हैया कुमार,अरुण कुमार, राहुल माहौर ,महमूद,आशु खान,तनवीर सैफी, अली,खान मोहम्मद, रवि माहौर गोवर्धन सहित अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version