Site icon Pratap Today News

क्षय रोगियों को बांटी पोषण सामिग्री

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरकोट पर स्वास्थ्य केंद्र से क्षय रोग का उपचार ले रहे 50 मरीजों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया। इस आहार किट में सोया बरी, मूंग दाल, मसूर दाल, काले चने, भुने चने, पोहा, दलिया एवम प्रोटीन पाउडर था।

इस वितरण क्रम में प्रमुख समाज सेवी व उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर ज्ञानेंद्र मिश्रा, डॉक्टर अदीब उल आरफीन, फार्मासिस्ट इसरार अली, संदीप शर्मा, अजय प्रताप सिंह, उपेन्द्र कुमार, श्रीमती राखी , श्रीमती वैशाली के साथ साथ इस कार्यक्रम को विशेष योगदान देने वाले श्री जियाउद्दीन अंसारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने कहा कि इस किट के माध्यम से क्षय रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो सकेगी और उन्हें बीमारी से जल्दी से राहत मिल सकेगी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि जिनको भी दो सप्ताह से खांसी, बलगम, बुखार, वजन का लगातार कम होना, भूख न लगना आदि लक्षण दिखें तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क बलगम जांच एवं उपचार प्राप्त कर सकते हैं।

पोषण आहार किट देने के लिए क्षय रोगियों को गोद लेने वाले दानवीर टीबी मित्र अमित सारस्वत बापू धाम जीटी रोड, अशरफ भाई जामा मस्जिद उपकोट, नदीम भाई जामा मस्जिद ऊपर कोट, असद भाई जामा मस्जिद ऊपरकोट, मो. आजम भाई टीला ऊपर कोट ने खुले दिल से इस कार्य को सहर्ष स्वीकार कर पोषण किट उपलब्ध कराई।

Exit mobile version