Site icon Pratap Today News

खेलों से होता है सर्वांगीण विकास- इंजी. सीपी ठाकुर कबड्डी में जेडी क्लब मथुरा बिजेता, नोएडा उपविजेता

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा। सुरीर के समीपवर्ती गाँव नगला मौजी में अजय सिंह राघव की पुण्य स्मृति मे द्विदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह खिलाड़ियों को पुरस्कृत करके किया गया । कबड्डी के फ़ाइनल मुक़ाबले में जेडी क्लब मथुरा ने नोएडा की टीम को हराकर अपने नाम किया।

सौंख खेड़ा व बाँके बिहारी पब्लिक स्कूल नगला बरी की टीम संयुक्त रूप से कबड्डी में तीसरे स्थान पर रहीं। आयोजन समिति की तरफ़ से इंजी सीपी ठाकुर व धर्मेंद्र राघव ने विजेता टीम को 11 हज़ार रूपये व शील्ड एवं उपविजेता को 5100 रूपये व शील्ड देकर सम्मानित किया।

लम्बी कूद में विवेक कारव प्रथम, भीष्म राघव नगला मौजी द्वितीय, विपिन बदनपुर तृतीय रहे। कुश्ती प्रतियोगिता में सिंहराज नगला मौजी, देवा, रोहित, पिंकेश सुरीर, राहुल बेरा, आज़म नौहझील व शिवा पहलवान आदि विजयी रहे। 100 मीटर दौड़ में डीके शेखूपुर प्रथम, अंकित हाथरस द्वितीय, पीके चौधरी व नजीम पालखेडा संयुक्त रूप से तृतीय रहे।

सामान्य ज्ञान जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता में मुबारिक खान परसोती गढ़ी प्रथम, अर्जुन नगला मौजी द्वितीय, सुशील भूर गढ़ी तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में आकाश तौमर गढ़ी परसोती प्रथम, सत्यवीर शर्मा भूर गढी द्वितीय, लोकेश शर्मा व अंकित आगरा तृतीय रहे ।

पुरस्कार वितरण में तहसीलदार माँट श्री मनीष कुमार ने बच्चों को सम्बोधित किया व उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर प्रवीण ठाकुर, हरीश सारस्वत, जीते सिंह पूर्व प्रधान, इंजी सीपी ठाकुर, धर्मेंद्र राघव, मलिखान सिंह, बृजमोहन, महावीर स्वामी, लालहंस सिंह, प्रेम सिंह, लेखराज, तेजपाल, भीष्म,राहुल, लोकेश, सुरेश आचार्य, देवेन्द्र, नीरज पत्रकार, गोपाल, होशियार सिंह, अजय, सोनू, अरुण आदि लोग, क्षेत्र की सरदारी, प्रतियोगी ,खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Exit mobile version