Site icon Pratap Today News

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रथ यात्रा का मडराक टोल पर जोरदार स्वागत किया

रथ यात्रा एटा चुंगी छर्रा अड्डे होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंची

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की सामाजिक समरसता रथ यात्रा अलीगढ़ के मडराक टोल पर पहुंचने पर सेकड़ो की संख्या में क्षत्रियों ने जोरदार स्वागत किया । रथ यात्रा पर फूलों की वर्षा की गई उसके पश्चात यात्रा एटा चुंगी छर्रा अड्डे होते हुए रेलवे स्टेशन स्थित होटल में विश्राम करने के लिए पहुची।

मंडल अध्यक्ष तरुण चौहान ने कहा कि रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए। महानगर अध्यक्ष नेमसिंह सोलंकी ने बताया कि समाज में सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए निकली गयी है जिलाध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह ने बताया रथयात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर जी के नेतृत्व में 9 अगस्त से जम्मू से शुरू हुई जिस का समापन 7 अक्टूबर को दिल्ली में जंतर मंतर पर होगा

रथ यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड एवं 8 विषय रिकॉर्ड धारक ग्रुप कैप्टन डॉ जयपाल सिंह चौहान ठाकुर विजय पाल सिंह चौहान ठाकुर छगन सिंह राठौर प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा अयोध्या पीठाधीश्वर जगतगुरु बालमुकुंद आचार्य आशा चौहान श्वेता चौहान भरत शास्त्री मनोहर चंदेल उपस्थित रहे ।

स्वागत करने वालो में मण्डल अध्यक्ष तरुण चौहान मंडल अध्यक्ष युवा रणबीर राघव जिला अध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष डैनी ठाकुर जिला अध्यक्ष युवा सौरभ तोमर अनिल चौहान बंटी जादौन उदय प्रताप सिंह तनुज प्रधान संदीप चौहान नकुल पुंडीर रंजीत तोमर आकाश राज सिंह मोनू ठाकुर राकेश ठाकुर पूजा चौहान नूतन तोमर कन्हैया तोमर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version