Site icon Pratap Today News

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशन एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

वरिष्ठ नागरिकता दिवस एवं गोष्टी 1 अक्टूबर को

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । 29 सितम्बर 2022- सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशन एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक कोषागार के कक्ष संख्या 15 में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन जनपद अलीगढ़ के अध्यक्ष उदय राज सिंह की अध्यक्षता में की गई ।

बैठक का संचालन महामंत्री रामबाबू शर्मा द्वारा किया गया। बैठक में 1 नवंबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस एवं गोष्टी का आयोजन जेल रोड शिक्षक भवन में प्रातः 11ः00 बजे से किए जाने का निर्णय लिया गया।

75 वर्ष से ऊपर उम्र वाले पेंशनरों को सम्मानित किया साथ ही 17 अक्टूबर 2022 कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रातः 10ः00 प्रातः बजे से होने वाले धरना प्रदर्शन एवं आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में अपरान 3ः00 बजे आयुक्त महोदय के कार्यालय में पेंशन अदालत लगने पर भी विचार किया गया।

बैठक का समापन करते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा सम्मान दिवस एवं धरना प्रदर्शन तथा आयुक्त महोदय कार्यालय में पेंशन अदालत में समय से पहुंचने को कहा तथा धन्यवाद सहित बैठक समापन घोषणा की।

बैठक में सर्व एसएन शर्मा, यादराम वर्मा, रामबाबू शर्मा, राजेश गौड़, गजेंद्र दत्त तिवारी, गणेश सिंह इंजीनियर चंद्रपाल सिंह, रूप किशोर गौतम, अनंत गिरी गोस्वामी, महेश कुमार, उपेंद्र कुमार तिवारी, धरमवीर सिंह, गोकुल सिंह, डॉक्टर मोहन लाल शर्मा, महावीर सिंह राजपू मुनीश्वर तिवारी, राकेश वर्मा ने प्रतिभाग किया।

Exit mobile version