कब्जे से चोरी किये हुए 50 हजार रूपये व अवैध तमंचा कारतूस बरामद
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद में पुलिस चोरी लूट पर अंकुश लगाने में बेजोड़ कार्य कर रही है आपको बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखते हुए अलीगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत पुलिस टीम अपराधी व अपराध को रोकने में कामयाबी प्राप्त कर रही है आपको जानकारी देते चलें ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना क्वार्सी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त फहीम उर्फ फजलू पुत्र यासीन उर्फ छोटे खाँ निवासी शंहशाबाद गली नं0 1 थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ को चोरी किये हुए पचास हजार रूपये व एक तमंचा-एक जिन्दा कारतूस के साथ बरौली मोड़ से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी में थाना क्वार्सी पुलिस टीम से उप निरीक्षक रामब्रेश सिंह एवं हेडकांस्टेबल अमरप्रताप सिंह कांस्टेबल प्रमोद कुमार और कांस्टेबल गौरव कुमार तथा और कांस्टेबल रंजीत कुमार थाना क्वार्सी,अलीगढ़ शामिल रहे ।