Site icon Pratap Today News

पीड़ित परिवार की हर संभव की जाएगी मदद – चौधरी नरेंद्र सिंह

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । जाट वंशावली के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह (ब्लाक प्रमुख गोंडा) के नेतृत्व में गांव हस्तपुर,इगलास के जाट समाज के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।

समाज के पीड़ित परिवार में राजकुमारी ने बताया कि गांव के ही एक दलित परिवार द्वारा पिछले 14 वर्ष से बलात्कार, एससी- एसटी एक्ट, मारपीट, छेड़खानी जैसे झूठे आरोपों में 12 झूठे मुकदमे लगवाकर मेरे परिवार का शोषण किया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में जाट वंशावली के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच कराने एवं न्याय दिलाने हेतु हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि समाज का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस अवसर पर

प्रदेश महासचिव डॉ.पंकज चौधरी, जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह,उपाध्यक्ष योगेश चौधरी, जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ हितेश चौधरी,राजेश चौधरी,युवा जिलाध्यक्ष अमित चौधरी,आदेश चौधरी, हिमांशु चौधरी,उमेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version