Site icon Pratap Today News

एएचटीयू व् चाइल्ड लाइन ने चलाया नशे के विरुद्ध अभियान

बबलू खान की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद अलीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में स्कूलों के 100 मीटर की परिधि के अन्दर एक युद्ध नशे के विरुद्ध कार्यक्रम अंतर्गत अभियान चलाया गया, जिसमें ब्लू बर्ड स्कूल के आसपास के दुकानदारों को नशे से सम्बंधित सामान जैसे गुटखा, पान, बीड़ी, सिगरेट न बेचने की हिदायत दी गयी ।

इसके साथ साथ टीम द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के विषय में भी जागरूक किया गया । आम लोगों को बताया गया कि चाइल्डलाइन एक आपातकालीन सेवा हैं । जिसमें आप खोये हुए, घर से भागे, सड़क पर घूम रहे, बाल विवाह, बाल शोषण आदि से सम्बंधित मामलों में सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।

वहीं दूसरी ओर मेलरोज़ बाईपास व् सूतमील चौराहे स्थित बसस्टैंड के आसपास के क्षेत्र में बाल भिक्षावृति की रोकथाम के लिये भी अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया गया । चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि चाइल्ड लाइन समय समय पर आउटरीच

कार्यक्रम के माध्यम से इस प्रकार के अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने का कार्य करती रहती है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एएचटीयू प्रभारी रज़िया सुल्ताना, हेड कांस्टेबल संजीव बालियान, चाइल्डलाइन समन्वयक सौरव ठाकुर व् टीम सदस्य मधु शर्मा उपस्थित रहे ।

Exit mobile version