तहसील मिल्कीपुर प्रांगण में कल शनिवार को पहले शुरू हुआ धरना फिर बाद शाम से चल रहा है आमरण अनशन
अनुराग पांडेय की रिपोर्ट
अयोध्या । नव भारतीय किसान संगठन किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर मिल्कीपुर तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन कल शनिवार को शुरू किया। इस दौरान किसानों में काफी रोष दिखाई पड़ा । धरना स्थल पर किसी अधिकारी को ना आने से यह प्रदर्शन और उग्र हो गया। किसानों की समस्याओं को लेकर के नवभारतीय किसान संगठन हमेशा लड़ाई लड़ता रहा है ।
पीड़ित किसान इंद्रपाल निवासी रायपट्टी थाना खंडासा के पट्टे की जमीन पर कब्जा ना पाने की वजह से नव भारतीय किसान संगठन ने तहसील प्रांगण मिल्कीपुर में धरना प्रदर्शन किया। थाना दिवस होने के कारण कर्मचारियों एवम् अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण भी किसान नेताओं में तरह-तरह की नाराजगी दिखाई पडी़ ।
अंत में एसडीएम महोदय मिल्कीपुर आकर किसानों से मिले और किसानो की समस्याओ को भलीभाति समझा। लेकिन किसानों का आरोप है कि एसडीएम साहब उनकी मांगों को नहीं मान रहे थे, तो एसडीएम साहब और किसानों में जमकर नोकझोंक हुआ । और किसान अपनी मांगों को लेकर नाराज हो गए व ज्ञापन नहीं सौंपा बल्कि आमरण अनशन पर बैठ गए ।
जब इस संबंध में एसडीएम मिल्कीपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है मामले की जांच अति शीघ्र करवा कर किसानों को उनके हक का लाभ दिया जाएगा। और जब इस मामले में किसान नेताओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब तक साहब हमारी समस्या दूर नहीं करते हैं तब तक हमारा आमरण अनशन निरंतर चलता रहेगा।