Site icon Pratap Today News

डॉ श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट वृंदावन को मिला आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्कृट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा । आयुष्मान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री पूरन प्रकाश विधायक बलदेव क्षेत्र, द्वारा बीएचआरसी – डॉ श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट बृंदावन को सरकार की निःशुल्क उपचार हेतु चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्कृट कार्य हेतु लगातार तीसरे वर्ष प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री पूरन प्रकाश, विधायक बलदेव क्षेत्र द्वारा संस्था के द्वारा बृज क्षेत्र में नेत्र रोगों से पीड़ित रोगियों के उपचार हेतु किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा विश्वास प्रकट किया कि भविष्य में भी संस्था इस प्रकार से जान सेवा का कार्य करती रहेगी।

इस अवसर पर डॉक्टर अजय कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मथुरा ने बीएचआरसी – डॉ श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट बृंदावन, द्वारा मोतिया बिन्द तथा नेत्र के अन्य रोगों के गुणवत्ता पूर्ण उपचार किये जाने की सराहना की तथा बेहतर व्यबस्था स्थापित रखने के लिए चिकित्सालय के प्रशासक की प्रसंशा की।

बीएचआरसी – डॉ श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के प्रशासक कैप्टेन राजीव मिश्रा ने बताया कि डॉ श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट ब्रज क्षेत्र में अंधता निवारण के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा इसी क्रम में समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों तथा मथुरा शहर की मलिन बस्तियों में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर वहां के निवासियों की नेत्र जांच कराइ जाती है तथा आयुष्मान कार्ड धारकों को चिकित्सालय के वाहन द्वारा वृन्दावन लेकर दूरवीन विधि (फेको) सर्जरी की जाती है।

सरकार द्वारा लगातार पिछले तीन वर्षों से मथुरा जनपद में स्थित समस्त निजी अस्पतालों की तुलना में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान किये जाने के लिए आयुष्मान दिवस पर इस संस्था को यह प्रशस्ति पत्र दिया जाता रहा है। कार्यक्रम में डॉ अनुज कुमार, नोडल आफिसर, आयुष्मान भारत, डॉ अशोक कुमार, श्री शिव कुमार शर्मा एवं अनेक विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version