Site icon Pratap Today News

राया-अग्रसेन महोत्सव के 5 दिवसीय कार्यक्रम 24 सितंबर से शुरू

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा । राया कस्बा के रेतिया बाजार स्थित अग्रवाल सभा के केम्प कार्यालय पर आगामी अग्रसेन जयंती को लेकर अग्र समाज के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा आगामी कार्यक्रमों को लेकर 24 सितंबर से पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता बैंट मिटन कबड्डी शतरंज प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी ।

साथ ही प्रभात फेरी, बाइक रैली के साथ अग्रसेन शोभायात्रा 95% अंक पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें अग्रवाल समाज बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा वही मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद अग्रवाल कसेरे वाले बल्दैव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश मांट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश चौधरी

अवर अभियंता अजय गर्ग रामकिशन कसेरे वाले पूर्व विधायक प्रणतपाल सिंह सहित अग्रवाल समाज के प्रमुख समाजसेवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे प्रेसवर्ता के दौरान प्रमुख रूप से अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल प्रतुल गंगल पवन अग्रवाल मुकेश अग्रवाल भूपेश अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे प्रतुल गंगल ने जानकारी देते हुए बताया ।

कि अग्रसेन शोभायात्रा सादाबाद रोड से प्रारम्भ होकर कटरा बाजार,रेतिया बाजार,मान्ट रोड,होते हुए सदाबाद रोड स्थित राधा कृष्ण कोल्ड स्टोर पर संपन्न होगी इसके साथ 28 सितंबर को भव्य अग्र मेले पर समापन के साथ सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा ।

 

Exit mobile version