लोगों ने बल्ब जलने को बताया चमत्कार
बबलू खान की रिपोर्ट
अलीगढ़ । शहर के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के शिवपुरी मौहल्ले में एक बंद मकान इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है । जिसके कारण पड़ोसी व बिजली विभाग के अधिकारी भी सोच में पड़ गए है। मकान के पड़ोसियों में चर्चा बनी हुई है । कि आखिर यह मकान कई वर्षों से बन्द पड़ा है न किसी का आना जाना है न ही मकान में बिजली का कनेक्शन है।
तो यह बल्ब आखिर जल कैसे रहे हैं। जब स्थानीय निवासी ने एसडीओ से इस प्रकरण पर फोन से वार्ता की तब एसडीओ अवधेश प्रताप सिंह (बाराद्वारी फिटर) भी इस मामले को जानकर अचंभित हो गए और उन्होंने भी स्थानीय लोगों की तरह इस मामले को किसी चमत्कार से जोड़ दिया ।
दरअसल इस बल्ब के जलने के मामले पर चर्चा की जा रही है । कि वर्षा ऋतु में यह बल्ब नही जले परन्तु श्राद्ध के अंतिम दिवसों में मकान में रोशनी कौन सी ऐसी दिव्य शक्ति प्रकाश कर रही है । यह विचार करने का विषय बना हुआ है। अब यह देखना होगा कि यह बल्ब कब तक इस प्रकार बिना बिजली कनेक्शन के जलते रहेंगे।