Site icon Pratap Today News

आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पूरे हुए चार साल, आमजन तक पहुंच रहा गुणवत्तापरक चिकित्सा का लाभ

सलाहउद्दीन अयूबी की रिपोर्ट

 

अमरोहा । जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार अमरोहा में आयुष्मान भारत के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में शुक्रवार को आयुष्मान स्वास्थ्य अमृत जन सम्मान दिवस मनाया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दर्जा राज्यमंत्री ओमप्रकाश गोला ने किया।

उन्होंने कहा कि अब आयुष्मान में हार्ट और किडनी प्रत्यारोपण की भी व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पहले अगर परिवार में कोई बीमार पड़ता था तो परिवार कई माह तक कर्ज के बोझ तले दबा रहता था। गंभीर बीमारियों में जमीन-मकान तक बेचने की नौबत आ जाती थी। इसी समस्या के हल के लिए 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान योजना शुरू की गई। इसके तहत लाभार्थी योजना से संबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा पा रहे हैं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान योजना शुरू की गई। आज इस योजना को 4 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी योजना से संबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त किया जा रहा है। बीते चार वर्षों में अकेले अमरोहा में ही इस योजना के तहत 11872 लाभार्थियों ने चिकित्सीय लाभ उठाया।

जनपद में अब तक 132623 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान योजना से कुल 20 हास्पिटल जुड़े हैं, जिनमें 07 सरकारी व 13 निजी हास्पिटल हैं। और इसमें मिलने वाले बीमा के तहत लगभग सभी तरह की बीमारियों का इलाज कवर होता है। जैसे कैंसर सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी, हृदय संबंधी सर्जरी, न्यूरो (मस्तिष्क) सर्जरी, रीढ़ की सर्जरी, दांतों की सर्जरी, आंखों की सर्जरी, किडनी की सर्जरी, और एमआरआई और सीटी स्कैन जैसे विशेष परीक्षण शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड योजना से लाभान्वित हुए मरीजों को प्रशस्ति पत्र एवम उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के पाच अस्पतालों 1. जिला सयुक्त चिकित्सालय 2. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोया 3. पेनेशिया हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर 4. ग्लोकल हॉस्पिटल 5. यूनिक हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर धनोरा को ट्रॉफी व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान ओमप्रकाश गोला दर्जा राज्यमंत्री, डॉक्टर हरपाल सिंह चौहान,नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह, डॉक्टर राजकुमार, डॉक्टर गोपीलाल, डॉक्टर अर्पित सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक भानु प्रकाश हिमकर, जोया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक अधिकारी डॉ सुखदेव सिंह, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर बृजमोहन जिला सूचना प्रबंधक आयुष्मान भारत, जिला शिकायत प्रबंधक उपस्थित रहे।

Exit mobile version