अनुराग पांडेय की रिपोर्ट
अयोध्या । राम नगरी में श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाले लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 28 सितंबर को करेंगे । इस कार्यक्रम में प्रधान मंत्री जी के वर्चुवली जुड़ने की योजना बनाई जा रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ क्षेत्रो का हवाई सर्वेक्षण कर सरयू अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।
आगामी दीपोत्सव के संबंध में अधिकारियों के साथ गहन मंत्रणा करते हुए राम मंदिर निर्माण सहित सभी बिकास कार्यो की जानकारी ली और यहाँ नया घाट स्थित श्रद्धालुओ के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाले लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन 28 सितंबर को किए
जाने पर मुहर लगाई। स्व0 लता मंगेशकर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में लता मंगेशकर चौक के होने वाले इस उद्घाटन कार्यक्रम में माननीय प्रधान मंत्री जी को भी वर्चुवली जोड़ने की तैयारी है।