Site icon Pratap Today News

आयुष्मान कार्ड बांटकर मनाया गया आयुष्मान भारत दिवस

तीन निजी और दो सरकारी अस्पतालों को किया गया सम्मानित

 

रेनू शर्मा की रिपोर्ट

 

बुलंदशहर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में शुक्रवार को आयुष्मान भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद के तीन निजी और दो सरकारी अस्पतालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करते हुए योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह ने योजना के लाभार्थियों से अपील की कि आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थी अपने कार्ड 30 सितंबर बनवा सकते हैं। इसके लिए जनपद में आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में शुक्रवार को आयोजित आयुष्मान भारत दिवस का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटकर किया।

कार्यक्रम में आये लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के फायदों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, अमयेश अस्पताल, लक्ष्मी हॉस्पिटल व ग्लोबल अस्पताल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नोडल अधिकारी डा. गौरव सक्सेना ने बताया- कार्यक्रम में 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये गये। जिला अस्पताल में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड के लिए केबाईसी कराई गई।

उन्होंने बताया 30 सितंबर तक जनपद में आयुष्मान भारत योजना के तहत विशेष पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड/शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर नजदीक के जनसेवा केन्द्र में जाकर पंजीकरण कराकर अपना आयुषमान कार्ड बनवा सकते हैं।

जिला सूचना प्रबंधक सचिन भारद्वाज ने बताया- जनपद बुलंदशहर की आयुष्मान भारत योजना की सूची में 2.16 लाख परिवार शामिल हैं, जिसमें अब तक कुल 3.48 लाख आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। योजना के तहत जनपद में 39,756 लाभार्थियों को उपचार दिया जा चुका है। पखवाड़े में करीब साढ़े  सात हजार कार्डों के लिए आवेदन आये हैं। जनपद में आयुष्मान भारत योजना के पैनल में 28 निजी अस्पताल शामिल हैं, जिनमें लाभार्थियों को निशुल्क इलाज दिया जा रहा है।

मददगार साबित हुई आयुष्मान भारत योजना

जनपद के गांव नीमखेड़ा निवासी अमन कुमार ने  बताया वह सामान्य परिवार से हैं। बीते दिनों सड़क हादसे में उनके हाथ में फ्रेक्चर हो गया था, जिसका ऑपरेशन व उपचार आयुष्मान भारत योजना के तहत कराया । योजना के तहत उपचार निशुल्क हुआ है। उपचार में करीब 42 हजार रुपए खर्च हुए जो सरकार की ओर से दिये गये।

Exit mobile version