Site icon Pratap Today News

नव निर्माण सेना ने चढ़ाया सवा किलो चांदी का छत्र

अनुराग पांडेय की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश । अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के पूर्ण होने से पहले ही जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का मंदिर बना कर सुर्खियों में आने वाले मसौधा के योगी मंदिर में समर्पण दान की बौछार भी पड़ने लगी है इसकी शुरुआत नव निर्माण सेना की ओर से की गई है जिसने सवा किलो चांदी से बने छत्र को भेंट कर चढ़ाने का काम किया है।

बता दे प्रभु राम के मंदिर निर्माण को लेकर गदगद और इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को श्रेय देने के कारण इन्हें भगवान का दर्जा देकर एक राम भक्त मसौधा के मौर्य का पुरवा निवासी प्रभाकर मौर्य ने सीएम योगी का मंदिर बनाकर पूजा अर्चना शुरू कर रख्खा है। इसकी जानकारी जानकारी लगते ही नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने मंदिर पहुंच कर यहां पूजा-अर्चना की और सवा किलो चांदी का छत्र भी चढ़ाया है।

यह शुरुवात अन्य राम भक्तो के लिए समर्पण के लिए एक नया मार्ग बना सकता है। इस अवसर पर अमित जानी ने कहा कि प्रभाकर मौर्य जी का यह कार्य देश और प्रदेश के लिए गौरव का विषय है । हमें जैसे ही योगी आदित्यनाथ जी का मंदिर बनने की जानकारी मिली हम खुद को रोक नहीं पाए और यहां चले आए। उन्होंने कहा कि संन्यासी, साधू या किसी देवी-देवताओं के मंदिर पर जैसे चढ़ावा चढ़ता है ठीक उसी प्रकार से यहां भी चढ़ावा चढ़ाया गया है।

Exit mobile version