Site icon Pratap Today News

एस ओ जी टीम द्वारा मुठभेड के दौरान एक गौ तस्कर गिरफ्तार

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा। थाना कोसीकलां /एसओजी टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक गौतस्कर जैकम पुत्र दीन मोहम्मद निवासी उटावड़ थाना उटावड़ जनपद पलवल को जिन्दल इन्डसट्रीयल एरिया के पास से गिरफ्तार/घायल किया गया ,कब्जे से कब्जे से एक तमंचा 315 बोर दो खोखा

कारतूस एक जिंदा कारतूस स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई ,बदमाश गायों को रात में उठाने के लिए रेकी कर रहे थे । इसका एक अन्य साथी अजहरुद्दीन भी गिरफ्तार किया गया । नोट-दिनांक 5 सितंबर 2022 को रात्रि में जब पुलिस ने गौ तस्करों का पीछा किया तो कोसी नंद

गांव रोड पर सूरवारी मैं दो तस्कर गाड़ी पलट कर छोड़ कर भाग गए थे जिसमें 7 गोवंश मृत अवस्था में तथा 11 जिंदा वस्था में मिले थे जिस के संबंध में थाना कोसीकला पर मुकदमा अपराध संख्या 800/2022 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम पंजीकृत किया गया था ।

Exit mobile version