Site icon Pratap Today News

अज्ञात चोरों ने सरकारी स्कूल का तोड़ा ताला

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा। गोवर्धन तहसील के कस्बा अडींग में बीती देर रात प्राथमिक विद्यालय के कमरे का ताला तोड़ कर चोरी वारदात को अंजाम दिया है , चोर ने विधलाय में रखे हजारों ने सामान पर हाथ साफ कर दिया है , घटना की सूचना पर पहुची इलाका पुलिस घटना की जांच में जुट गई है । गोवर्धन तहसील के कस्बा अडींग में चोर बेखौफ है ।

अज्ञात चोर आये दिन चोरी की वारदातो अंजाम दे पुलिस को खुली चुनोती दे रहे है , मामला बीती देर रात का है , जहां कस्बा अडींग में विद्या के मंदिर को भी चोरो ने नही बक्शा , जानकारी के मुताबिक कस्बा अडींग स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंबिका अग्रवाल रोजाना की तरह बुधवार को विधालय की छुट्टी होने के बाद विधालय के कमरों का ताला लगा कर गई थी ।

लेकिन वही सुबह गुरुवार को विद्यालय के समय पर विद्यालय पहुंची प्रधानाध्यापिका अंबिका अग्रवाल ने जब विद्यालय के ताले को टूटा देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पता चला कि अज्ञात चोर विद्यालय के अंदर के कमरों का ताला तोड़कर छः छत के पंखे और दो सोलर पंखे सहित विधालय में लगी ब्रेंचो को भी उठा ले गए। जिसकी सूचना विद्यालय प्रधानाध्यापक ने पुलिस को दी है , सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई।

Exit mobile version