Site icon Pratap Today News

मथुरा प्राचीन काल से रहा है पहलवान का प्रमुख केंद्र रेलवे देती है पहलवानों को रोजगा

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

माननीय रमेश चंद्र रत्न जी चेयरमैन रेलवे बोर्ड पीएससी रेल मंत्रालय भारत सरकार ।

खेलगुरु बृजरतन अशोकशेखर पहलवान ने किया रेलवे चेयरमैन जी का सम्मान ।

 

मथुरा । जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तत्वधान में अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के सहयोग से माननीय रमेश चंद रतन जी चेयरमैन रेलवे बोर्ड पीएससी रेल मंत्रालय भारत सरकार का खेलगुरु बृजरत्न अशोक शेखर पहलवान द्वारा सम्मान किया गया ।

सम्मान स्वरूप चेयरमैन साहब जी को माला पटुका पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया माननीय श्री रमेश रतन जी ने कहा मथुरा जनपद प्राचीन काल से मल्लविद्या का प्रमुख केंद्र रहा है और भारतीय रेलवे युवा पहलवानों को सम्मान के साथ साथ रोजगार भी प्रदान करती है रेलवे में सैकड़ों पहलवान रोजगार प्राप्त कर चुके हैं ।

आगे भी अच्छे खिलाड़ियों को युवा पहलवानों को रोजगार प्रदान करेगी खेलगुरु बृजरतन अशोक शेखर पहलवान ने भी मथुरा के पहलवानों को रेलवे में रोजगार देने की चेयरमैन साहब से मांग रखी ।

इस अवसर पर श्री रत्नेश रतन जी अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, युवा नेता निश्चल राठौर, लक्ष्य पहलवान, जय भगवान पहलवान, कान्हा पहलवान, सीएम पहलवान, विष्णु पहलवान, अंकित पहलवान आदि उपस्थित ।

Exit mobile version