जिलाधिकारी के साथ प्रशासनिक अमले ने बाढ़ राहत शिविर का किया निरीक्षण
अनुराग पांडेय की रिपोर्ट
अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र के मांझा कला सहारा बाग स्थित बाढ़ राहत शिविर का जिलाधिकारी ने मंगलवार को निरीक्षण कर शिविर में आये 90 शरणार्थियों को राहत सामग्री वितरित किया। सरयू नदी के बढ़ते जल स्तर के चपेट में आये माझा कला के परिवारों से शासन से उपलब्ध सुविधाओं के बारे जांच पड़ताल कर उनका हाल जाना और आटा, चावल, दाल, रिफाइन्ड, माचिस मोमबत्ती आदि वितरित किया ।
जिलाधिकारी नीतीश कुमार के साथ प्रशासनिक अमले ने सहारा बाग स्थित बाढ़ राहत शिविर में शरणार्थियों से मिलकर उनका हाल जाना और शासन द्वारा मिल रही सुविधाओं की पड़ताल किया साथ ही शिविर में मौजूद 90 परिवारों को राहत सामग्री 10 किलो आटा,10 किलो चावल ,2 किलो दाल,नमक,हल्दी,धनिया,मिर्चा, रिफाइन्ड तेल,मोमबत्ती, माचिस, लाई, चना, गुड़, बिस्कुट, साबुन,त्रिपाल, व भोजन आदि का पैकेज वितरित किया।
इनकी चिकित्सा के लिए मसौधा चिकित्सा टीम को निर्देशित किया गया है तथा पशुओं के इलाज के लिए पशु चिकित्सा टीम को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता लेखपाल जितेन्द्र विश्कर्मा सहित बाढ़ पीड़ित ग्रामीण राजस्व कर्मी ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।