Site icon Pratap Today News

तालाब से टहलते हुए स्कूल में पहुंच गया मगरमच्छ

ग्रामीणों ने डंडों से पीटकर क्लास में किया बंद

बबलू खान की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । सोमवार को एक मगरमच्छ टहलते हुए यहां के प्राथमिक स्कूल में पहुंच गया। ग्रामीणों की नजर जब मगरमच्छ पर पड़ी को हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और लाठी डंडे से पीटकर मगरमच्छ को पहले अधमरा किया फिर एक क्लास में बंद कर वन विभाग को सूचना दी।

कुछ ग्रामीण एसडीएम के यहां भी शिकायत करने पहुंच गए। अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को शांत किया और पास के तालाब में अन्य मगरमच्छ होने की आशंका को दूर करने का आश्वासन भी दिया। मंगलवार को तालाब का पानी भी निकाला जाएगा। मगरमच्छ को फिलहाल काली नदी में छोड़ दिया गया है।

तहसील अतरौली के गांव कासिमपुर गदाईपुर स्थित प्राइमरी विद्यालय में सोमवार की दोपहर लोगों ने मगरमच्छ को देखा तो खलबली मच गई। तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम आने से पहले ही ग्रामीणों ने मगरमच्छ पर कहर ढा दिया। जमकर डंडों से प्रहार शुरू कर दिया। एक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए मगरमच्छ को पूछ के सिरे से पकड़ लिया और अन्य युवक डंडों से मारते रहे। फिर मगरमच्छ को स्कूल के एक कमरे में बंदकर एसडीएम के पास तहसील मुख्यालय पहुंच गए।

वहां हंगामा शुरू किया तो अधिकारियों ने किसी तरह शांत कराया। गांव के तालाब में अन्य मगरमच्छ होने की जानकारी पर तालाब को खाली कराने के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। वहीं स्कूल पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को अपने कब्जे में लिया। वनरक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मगरमच्छ को काली नदी में छोड़ दिया गया है।

एसडीएम अतरौली ने बताया कि ग्राम प्रधान व काफी संख्या में ग्रामीणों ने आकर बताया कि गांव के तालाब में तीन चार मगरमच्छ और भी हैं। बीडीओ अतरौली को पत्र जारी करके तालाब का पानी खाली कराने के निर्देश कर दिए गए हैं। डीएफओ दिवाकर वशिष्ठ ने बताया कि मंगलवार को तालाब खाली कराए जाने के बाद मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा।

Exit mobile version