Site icon Pratap Today News

रमाडा होटल के पास वाला गढ्ढा बन गया है दुर्घटनाओं का अड्डा

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । जनपद के महत्वपूर्ण रोड जी टी रोड पर रमाडा होटल से कुछ ही दूरी पर सड़क के बीचों बीच एक 10 फीट लंबा गढ्ढा है जो करीब 1 फीट गहरा है, जिसके कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं। गुरुवार की शाम को खिन्नी गेट निवासी चंदन अपनी माताजी के साथ इसी रोड से अपने घर जा रहे थे।

गढ्ढे में पानी भरे होने से गढ्ढा उन्हें महसूस नहीं हुआ और सड़क पर गाड़ी गिर गई जिससे वो अपनी माताजी के साथ गिर गए। दुर्घटना इतनी भयंकर थी की आधा घंटे में उनकी माताजी को होश आया ।  उनकी माता जी के पैर में और खुद चंदन के शरीर पर गंभीर छोटे आईं। वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्षों से ये गढ्ढा यहीं बना हुआ है ।

जिसकी शिकायत कई बार नगर निगम में की गई है किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई, बताया की कुछ दिन पहले एक दुर्घटना इसी गढ्ढे की वजह से हुई जिसमें एक नौजवान युवक की मृत्यु भी हो चुकी है। लोगों की गुजारिश यही है कि जल्द से जल्द इस गढ्ढे को भरवाया जय ताकि अब कोई ऐसी दुर्घटना न हो।

Exit mobile version