Site icon Pratap Today News

धर्म जागरण समन्वय आर एस एस काआयोजन हुआ

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। महानगर द्वारा धर्म रक्षा समिति पर्यंत कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का आयोजन संघ कार्यालय केशव भवन पर किया इसमें आदरणीय क्षेत्र प्रमुख श्री ईश्वर दयाल जी आरएसएस, आदरणीय प्रांत प्रमुख श्री दिनेश लवानिया जी आरएसएस, आदरणीय सह प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र जी आरएसएस, प्रांत विधि प्रमुख मुकुल शुक्ला जी आरएसएस, प्रांत सह निधि प्रमुख संदीप गौड़ जी, आरएसएस, श्री विजय सिंह गुर्जर महानगर सह संयोजक आरएसएस ,लक्ष्य पहलवान, विष्णु पहलवान, कारे चाचा , आदि ।

सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए हनुमान बाबा व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर वह पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । और धर्म के प्रति सब को जागरूक किया गांव स्तर पर धर्म जागरण समिति नियुक्त करने का सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया जिससे भारत में हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार किया जा सके और सभी लोगों को हिंदूवादी बनाया जा सके – खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान मथुरा ।

Exit mobile version