ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। सुबह करीब 9 बजे खनन माफियाओ को थाना जमुनापार क्षेत्र की परमीशन मिट्टी की मिली थी उसके चलते हुए खनन माफिया धंधा कर रहे है जब हमारे एक पत्रकार वेद शर्मा ने उसकी वीडियो बनाई तो खनन माफियाओ का नेता जयदेव पिता रमा निवासी लोहवन ने पत्रकार को फोन पर गंदी गाली-गलौज दी ।
फि 10:00 बजे आकर उसको मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी पत्रकार वेद शर्मा ने पुलिस प्रशासन को फोन कि उसी समय खनन माफियाओ के कार्यकर्ताओ के साथ जयदेव भी भाग गया तथा पत्रकार वेद शर्मा ने थाना जमुनापार मे शिकायत दर्ज करवाई । उत्तर प्रदेश सरकार मे खनन माफियाओ, भू माफियाओ का बोलबाला चल रहा है ।
जब की पत्रकार सुबह से शाम और शाम से सुबह खास खबरो के लिए जान हथेली पर रखकर जनता, प्रशासन और सभी को क्षेत्र मे हो रही खुलेआम गुंडागर्दी, चोरो की सूचना, खनन माफियाओ की खबर, गौ मांस तस्करो की खबर, गौ वंश पालको की खबर, प्रशासन की खबर, देवी देवताओ की खबर अन्य क्षेत्रीय जानकारी प्रदान करता है उस पत्रकार को मारपीट, जान से मारने की धमकी और अन्य तरीक़े से दबाया जाता है उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकारो की कब सुनेगी।