Site icon Pratap Today News

नवागत नगर आयुक्त ने लिया चार्ज

नवागत नगर आयुक्त ने नगर निगम की कार्यशैली व व्यवस्थाओं के बारे में लिया फीडबैक

 

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़-उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों के क्रम में चित्रकूट सीडीओ के पद से स्थानांतरित होकर अलीगढ़ आये नवागत नगर आयुक्त आईएएस अमित आसेरी ने सोमवार शाम नगर निगम कैम्प ऑफिस पहुँचकर नगर आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। नगर निगम में नवागत नगर आयुक्त को अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त व अधिशासी अभियंता मनोज कुमार प्रभात स्टेनो देश दीपक व मीडिया सहायक अहसान रब ने ने बुके देखकर नवागत नगरायुक्त का स्वागत किया।

नवागत नगर आयुक्त ने कैम्प ऑफिस में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त के साथ नगर निगम का नागरिक सुविधाओं, बारिश में जलभराव, वेंडिंग ज़ोन, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, आगरा रोड पर जल भराव का कारण, नवर निगम में जल निकासी के स्रोत सफाई व्यवस्था, जल निकासी, पार्किंग, संपत्ति कर, नगर निगम प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में जानकारी की ।

नवागत नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि 2016 बेंच के आईएएस अधिकारी है मूल रूप से पंजाब राज्य के रहने वाले हैं आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की है इससे पूर्व चित्रकूट में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे और अब नगरायुक्त के रूप में पहली बार दायित्व मिला है।

नवागत नगर आयुक्त ने कहा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता पब्लिक की जनहित समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए समय अंतर्गत निस्तारित कराने व शासन की जनहित योजनाओं को पब्लिक के सहयोग से जन-जन तक पहुंचाने के का प्रयास रहेगा ।

Exit mobile version